Punjab media news : जालंधर के हरनामदासपुरा में देर रात बदमाशों ने गुंडागर्दी की। दोपहिया वाहनों पर सवार होकर आए बदमाशों ने मोहल्ले में आकर खूब हंगामा किया। तेजधार हथियार लेकर आए युवकों ने घरों के बाहर खड़ी गाड़ियों के शीशे तोड़ डाले। लोगों का कहना था कि मोहल्ले में गुंडागर्दी करने वाले य़ुवकों की संख्या 10 से 12 थीं और वह गोपालनगर के रहने वाले थे।
मोहल्ले के युवक से था विवाद
मोहल्ले के लोगों का कहना था कि उनके यहां का एक युवक किसी कंपनी में काम करता है। उसके साथ गोपालनगर में रहने वाले किसी ऑटो चालक का साइड देने को लेकर विवाद हुआ था। इस विवाद में दोनों के बीच मारपीट भी हुई थी, लेकिन देर रात गोपालनगर के काली, राहुल अपने साथियों के साथ तलवारें-दातरें लेकर पहुंच गए। इसके बाद उन्होंने हंगामा किया।
नशे के आदी हैं हमलावर
मोहल्ले के लोगों ने बताया कि जिन युवकों ने वारदात को अंजाम देते हुए गाड़ियों के शीशे तोड़े हैं, वह सभी नशे के आदी हैं। अकसर वह मोहल्ले में एक गोदाम के पास आकर भी नशा करते हैं। मोहल्ला निवासी उन्हें कई बार जब रोकने जाते हैं तो वह विवाद करते हैं, लेकिन देर रात तो इन्होंने हद ही कर दी और गाड़ियों को तोड़ डाला।