जालंधर:(पवन कुमार) सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ज्योति चौक के पास पुरानी कपड़ा मार्केट में द डे सट्टे का कारोबार जोरों शोरों से चल रहा है हैरानी वाली बात यह है, कि थाने से कुछ कदम दूरी पर दडे सट्टे का कारोबार हो रहा है। और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है, आसपास के दुकानदारों का कहना है। कि इस सट्टेबाज का इतना दबदबा है, कि थाने के नजदीक होकर भी खुलेआम दडे सट्टे का कारोबार कर रहा है। पुलिस भी इनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कर रही,
अब देखना यह है कि पुलिस इस द डे सट्टे के अवैध दुकान पर कार्यवाही करती है,जा यह काला कारोबार यूं ही चलता रहेगा,