जालंधर (पवन कुमार) जालंधर के साथ लगते गांव बंबियांवाल मैं कॉलोनाइजर ने आठ से 10 एकड़ में काटी अवैध कॉलोनी पंजाब सरकार को लगाया करोड़ों का चूना सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह कालोनी पूरी तरह अवैध है कॉलोनी की चमक दमक बढ़ाने के लिए कलोनी मैं विदेशी पेड़ लगा दिए गए हैं। वह पेड़ पुरानी कॉलोनी से उखाड़ कर इस नई कॉलोनी में लगा दिए गए हैं, आसपास के गांव वालों को पता लग सके कि यह कलोनी पूरी तरह सरकार से मंजूर सुधा है,पर जमीनी हकीकत कुछ और ही है इस अवैध कॉलोनी में छोटे-बड़े दोनों तरह के प्लाट काटे गए हैं कॉलोनाइजर इतना शातिर है।
कि आसपास के भोले भाले गांव के लोगों को बता रहा है । कि यह कॉलोनी पूरी तरह लीगल तरीके से बनाई गई है और गांव के लोगों की खून पसीने की कमाई दोनों हाथों से लूट रहे हैं। कुछ दिन पहले पंजाब के सीएम भगवंत मान ने यह आदेश जारी किया था कि 15 साल पुराने जो भी अनलीगल तरीके से कॉलोनियां काटी गई है उनकी इंक्वायरी की जाएगी इसके चलते भी कॉलोनाइजर इतना बेखौफ है। कि सरकार के हुक्मौ की उल्लंघन कर रहा है। अब देखना यह है कि पुडा अधिकारी इस अवैध कॉलनी पर कार्यवाही करता है। जा जूही शातिर कॉलोनाइजर आसपास के गांव के लोगों को लूटता रहेगा,
इस मामले में जब कॉलोनाइजर से बात की गई तो पता चला कि इस कॉलोनी के 3,4 पाटनर है,कुछ कहा कॉलोनी लीगल है ।और कुछ कहा की कॉलोनी अनलीगल है, अब किसकी बात पर विश्वास किया जाए,