Punjab media news : जालंधर में सर्ब मल्टीप्लेक्स सिनेमा में फिल्म देख कर बाहर आए युवकों पर पार्किंग में अज्ञात व्यक्तियों ने हमला कर दिया। हमलावर पहले ही पार्किंग में कार लगाकर उसमें बैठे हुए थे। हमले में करणदीप और जशनप्रीत नामक दो युवकों को गंभीर चोटें आई हैं। जिन्हें निजी अस्पताल में दाखिल करवाया है।
सर्ब मल्टीप्लेक्स की पार्किंग में हुई यह सारी की सारी वारदात वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसमें देखा जा सकता है कि हमलावर तेजधार हथियारों से हमला कर रहे हैं। जो लोग दोनों युवकों को छुड़ाने के लिए आए उन्हें भी हमलावरों ने नहीं बख्शा। उन पर भी हमलावरों ने तेजधार हथियारों से हमला कर दिया।
फिल्म देखकर निकले युवकों पर सीधा हमला
घायल युवक के परिजन सुरेंद्र जीत सिंह ने बताया कि हमारे बच्चे फिल्म देखने के लिए मल्टीप्लेक्स गए हुए थे। जब वह बाहर आए तो कुछ अज्ञात लोगों ने उन पर हमला कर दिया। उन्होंने पूछा कि हमें क्यों मारा जा रहा है, लेकिन हमलावरों ने एक न सुनी और लगातार उन्हें मारते रहे। जो लोग उनका बचाव करने आ रहे थे उन पर भी वह हमला करते रहे। जिस वजह से बच्चों को गंभीर चोटें आई हैं।
इसी बीच एक प्रत्यक्षदर्शी संजीव कुमार ने बताया कि वह जब फिल्म देखकर पार्किंग में आए तो कुछ अज्ञात लोग गाड़ी में से निकले। उन्होंने लड़कों को मारना शुरू कर दिया। बिना कारण बताए वह लड़कों को मारते रहे। इसके बाद वह अचानक तेजधार हथियार कार से निकाल कर ले आए और उनसे मारना शुरू कर दिया।
हमलावर कर लिए हैं काबू: पुलिस
वहीं इसको लेकर थाना प्रभारी प्रदीप सिंह ने बताया कि हमें सूचना मिली थी की कुछ लोग मल्टीप्लेक्स की पार्किंग में लड़ रहे हैं। जिसके बाद मौके पर हम अपनी टीम के साथ पहुंचे। हमलावरों को हमने पकड़ लिया है और सीसीटीवी फुटेज भी कब्जे में ले है। पीड़ित के बयान दर्ज कर बनती कार्रवाई की जाएगी। लड़ाई के कारण वेरिफाई किए जा रहे हैं।