जालंध:(पवन कुमार) कॉर्पोरेशन एरिया में आते होशियारपुर रोड पर स्थित गांव भोजो बाल में कॉलोनाइजर ने तीन चार एकड़ में काटी अवैध कॉलोनी सरकार को लगाया करोड़ों का चूना
मिली जानकारी के अनुसार कॉलोनी में लुक् वाली सड़कें बनाई गई है। बिजली के खंभे वी लगाए गए है ।ताकि आने वाले ग्राहकों को पता चले कि जे कलोनी पूरी तरह सरकार से मंजूर शुदा है।
जब के जे कॉलोनी पूरी तरह अवैध तरीके से काटी गई है ।कालोनी में छोटे-बड़े दोनों तरह के प्लाट काटे गए हैं कई लोगों ने अपने सपनों के आशियाने बनाने भी शुरू कर दिए हैं पर उनको पता नहीं कि इन आशियाना पर कभी भी सरकार का पीला पंजा चल सकता है । कॉलोनाइजर भोले भाले लोगों को झांसा देकर प्लाट बेच रहा है। कि यह कॉलोनी पूरी तरह सरकार से मंजूर सुदा है।भोले भाले लोगों की खून पसीने की कमाई दोनों हाथों से लृट रहा है।
अब देखना यह है, कि नगर निगम इस अवैध कॉलोनी पर कब कार्यवाही करता है।या जू ही अवैध कॉलोनी का काम चलता रहेगा,
इस मामले में जब कॉलोनाइजर से संपर्क करना चाहा तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया अगर मैं अपना पक्ष रखना चाहते हैं तो प्रमुखता से प्रकाशित किया जाएगा,