Punjab media news : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मंगलवार को घोषणा की है कि देश के खिलाफ युद्ध की साजिश रचने के मामले में वांछित खालिस्तानी आतंकी के बारे में सूचना देने वाले को 10 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। जानकारी के अनुसार, लुधियाना के रहने वाले कश्मीर सिंह गलवड्डी उर्फ ‘बलबीर सिंह’ पिछले साल 20 अगस्त को दिल्ली में आईपीसी और यूएपीए के विभिन्न प्रावधानों के तहत दर्ज मामले में वांछित है।
देश के खिलाफ साजिश रचने का मामला
राष्ट्रीय जांच एजेंसी के अनुसार, यह मामला खालिस्तान लिबरेशन फ्रंट, बब्बर खालसा इंटरनेशनल और द इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन द्वारा देश के खिलाफ लड़ाई के लिए रची गई साजिश से संबंधित है।
जांच एजेंसी ने आरोपी की तस्वीरें की जारी
एनआईए ने इस मामले में आरोपी की दो तस्वीरें भी जारी की। एनआईए के प्रवक्ता ने आरोपी की तस्वीरें जारी करते हुए कहा, ”गलवड्डी फरार है। वह एनआईए द्वारा दर्ज (देश के विभिन्न हिस्सों में प्रतिबंधित आतंकी संगठनों की गतिविधियों से संबंधित) मामले में वांछित है। एनआईए ने गलवड्डी के खिलाफ 10 लाख रुपये का नकद इनाम घोषित किया है।”
सूचना देने वालों की गुप्त रखी जाएगी पहचान
बता दें कि जांच एजेंसी ने गलवड्डी के बारे में विशेष सूचना उपलब्ध कराने को कहा है, जिससे उसकी गिरफ्तारी हो सके या उस तक पहुंचा जा सके। जांच एजेंसी ने कहा कि सूचना देने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी। एनआईए ने लोगों को आरोपी के बारे में जानकारी देने के लिए ईमेल आईडी के साथ-साथ दिल्ली मुख्यालय और चंडीगढ़ शाखा कार्यालय के टेलीफोन, व्हाट्सएप और टेलीग्राम नंबर शेयर किए हैं।