Punjab media news : सीनियर पुलिस कप्तान मुखविंदर सिंह भुल्लर के दिशा-निर्देशों के अनुसार नशा तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान के तहत क्राइम ब्रांच जालंधर देहाती की पुलिस टीम ने 2 लाख 25 हजार एमएल अवैध शराब के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए इंचार्ज क्राइम ब्रांच जालंधर ग्रामीण एसआई पुष्प बाली ने बताया कि 9 जून को एएसआई बलविंदर सिंह साथी कामचार्य के साथ मकसूदा से नंदनपुर, हीरापुर, हेलरा आदि में चेकिंग करते हुए जा रहे थे। तभी एक सेंट्रो कार आते हुए दिखी लेकिन पुलिस को देख वह पीछे भागने लगा, जिसे एएसआई बलविंदर सिंह ने शक के मद्देनजर रोक लिया और गाड़ी की तलाशी ली। उसकी कार से 25 पेटी (02 लाख 25 हजार एमएल) 2 अलग-अलग ब्रांड की अवैध शराब मिली। पूछताछ करने पर गाड़ी चालक ने अपना नाम गणेश कुमार उर्फ बंटी पुत्र कश्मीरी लाल निवासी मकान नंबर बी1/454 गली नंबर 4 मोहल्ला आनंद नगर थाना डिवीजन नंबर 01 जालंधर बताया। व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की करवाई की जा रही है।