जालंधर; (पवन कुमार) पठानकोट रोड पर स्थित बुलंदपुर गांव में प्रवासी कालोनाइजर ने काटी अवैध कॉलोनी सरकार को लगा रहा लाखों का चुना सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कॉलोनाइजर ने कलोनी 1 एकड़ में काटी है । कॉलोनाइजर इतना शातिर है। गांव के भोले भाले लोगों को झूठ बोलकर प्लाट बेच रहा यह कॉलोनी सरकारी नियमों अंनुसार काटी गई कॉलोनी में छोटे-बड़े दोनों तरह के प्लाट काटे गए हैं। कुछ प्लॉट बिक चुके हैं। कालोनी के बीच बिजली का सरकारी खंभा भी लगा हुआ है। कॉलोनी में मार्केट वी बनाई जा रही है । अब देखना यह है कि पुडा अधिकारी इस अवैध कॉलोनी पर कार्यवाही करेगा जा कॉलोनाइजर बेखौफ काम को अंजाम देता रहेगा,