Punjab media news : जम्मू-कश्मीर में खुद को PMO का अफसर बताकर जेड प्लस सुरक्षा हासिल करने वाला किरण पटेल गुजरात पुलिस की रिमांड पर है। हालांकि, जम्मू-कश्मीर में उसके कारनामों की फेहरिस्त लंबी है। सूत्रों के मुताबिक, किरण ने जम्मू यात्रा के दौरान कई IAS और जम्मू-कश्मीर एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस के अफसरों को ठगा है। कुछ अफसरों से अच्छी पोस्टिंग का वादा किया, तो कई लोगों को कमीशन के बदले बड़ी राशि दिलाने की बात कही।
कुछ को उसने बड़े प्रोजेक्ट दिलाने और दिल्ली में सत्ता के गलियारे तक पहुंच का झांसा दिया। किरण ने इन अफसरों से बड़ी रकम ठगी। अब वे डर रहे हैं, क्योंकि वे सामने आए तो अवैध लेन-देन के मामले में गिरफ्तार हो जाएंगे।
ठग ने पुलवामा के DC को राष्ट्रीय पुरस्कार दिलाने का वादा किया
ऐसे ही एक मामले में एक अफसर ने ऊंची पोस्टिंग के लिए एक करोड़ रुपए दिए थे। किरण अक्टूबर 2022 से मार्च 2023 के बीच 4 बार कश्मीर आया। एक यात्रा के दौरान उसने पुलवामा के DC बसीर चौधरी को राष्ट्रीय पुरस्कार दिलाने का वादा किया। संयोग से बसीर को टीबी उन्मूलन पर वाराणसी में 24 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पुरस्कार मिला। यह कोई नहीं जानता कि उसने इसमें भूूमिका निभाई या नहीं। भास्कर ने पुलवामा के DC बसीर और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जुल्फिकार से पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। सूत्रों के मुताबिक, जिस तरह बेधड़क वह LOC पर गया, इससे यह बात तय है कि उस पर किसी बड़े व्यक्ति का हाथ था।
पुलिस ने 2 मार्च को अरेस्ट किया, 16 मार्च तक खुलासा नहीं किया
अक्टूबर में पहली यात्रा के दौरान किरण को सुरक्षा दी गई थी। बसीर ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जुल्फिकार को फोन किया। उन्होंने ही उसे बुलेटप्रूफ वाहन, एस्कॉर्ट वाहन और एक दर्जन से अधिक सुरक्षाकर्मियों की सुरक्षा मुहैया कराई। इस मामले में दोनों से पूछताछ की गई है। किरण को 2 मार्च को गिरफ्तार किया गया, लेकिन पुलिस ने 16 मार्च तक इसका खुलासा नहीं किया।
पुलिस को लगा कि उसने बहुत बड़ी मछली को पकड़ा है। इसलिए वह यही गणित लगाती रही कि क्या करे और क्या न करे। आशंका यह भी जताई जा रही है कि ऊपर से उसे छोड़ने का दबाव डाला गया था, लेकिन पुलिस ने बचते हुए उसे कोर्ट में पेश कर दिया। यह भी खबर है कि अमित पंड्या और जय सीतापारा ने ही किरण का पर्दाफाश करने में भूमिका निभाई। इसीलिए पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार नहीं किया।