Punjab media news : थाना सदर पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर 13 लाख रुपये की ठगी करने वाले आरोपित के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में जतिंदर पाल सिंह पुत्र जसपाल सिंह निवासी तरखानवाला ने बताया कि गौरव पांडे पुत्र सुशील कुमार पांडे निवासी पिपली वाला टाऊन मनीमाजरा चंडीगढ़ ने उसे कनाडा भेजने के नाम पर उससे 27 लाख रुपये लिए थे। लेकिन उसे कनाडा नहीं भेजा गया।
27 लाख लेकर नहीं भेजा विदेश
जब उससे पैसे वापिस मांगे गए तो 14 लाख रुपये वापिस कर दिए। जबकि 13 लाख रुपये देने पर आनाकानी कर रहा है। एएसआई कुलबीर सिंह ने बताया कि उक्त आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरु कर दी गई है।
दड़ा सट्टा लगाते एक काबू
गिद्दड़बाहा पुलिस ने दड़ा सट्टा लगाते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपित से 3510 बरामद किए है। एएसआई सुखपाल सिंह ने बताया कि पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इस दौरान दशमेश नगर गली गिद्दड़बाहा में अजीत सिंह पुत्र गुरबचन सिंह निवासी गिदड़बाहा दड़ा सट्टा लगा रहा था।
जिसे मौके पर ही काबू कर लिया गया। उसके कब्जे से 3510 रुपये बरामद किए गए है। आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।