Punjab media news : वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख अमृतपाल सिंह का 3 दिन बाद पता नहीं चला कि वह मेहतपुर से किस रास्ते से बड़े आराम से निकल गया। उसकी तलाश में 1500 से ज्यादा मुलाजिम अपने सीनियर के साथ मैदान में थे। भास्कर ने अमृतपाल से घर से निकलने से लेकर पुलिस को गच्चा देने को लेकर अपने स्तर पर जांच की तो यह बात सामने आई कि अजनाला कांड के बाद सरकार अमृतपाल के खिलाफ सख्त एक्शन लेने के लिए मन बना चुकी थी। ऑपरेशन फेल न हो, इसलिए एक विशेष ट्रेनिंग और 15 दिन तक प्लानिंग की गई। खुफिया जांच में पता चला कि अगर उसके घर से अमृतपाल को उठाते हैं तो एक बड़ा विवाद बन जाएगा। इसलिए जल्लूपुर खेड़ा में सादे कपड़े में एक टीम भेजकर नजर रखी गई। शुक्रवार को पता चला कि अमृतपाल अपने काफिले साथ बठिंडा जाएगा।
टीमें तैयार थीं, ट्रैप पाॅइंट से 2 किलोमीटर पहले ही रुक गया था काफिला
आधी रात को ही पहले से तैयार की गई टीम को अलर्ट कर तड़के ट्रैप पाॅइंट पर बुलाया गया। यह ट्रैप अमृतपाल के घर से अच्छी खासी दूरी पर लगाया गया था। जैसे ही घर से अमृतपाल का काफिला निकला तो सिग्नल आया कि वह निकल चुका था। टीमें तैयार बैठी थीं, मगर ट्रैप से पहले 2 किलोमीटर की दूरी पर अमृतपाल का काफिला रुक गया था। खबर आई कि अमृतपाल का सामान घर छूट गया था, लेकिन अब पुलिस मानकर चल रही है कि आॅपरेशन लीक हो चुका था। अमृतपाल को शक हो चुका था कि पुलिस उसे पकड़ने वाली है। पुख्ता करने के लिए एक गाड़ी ट्रैप पाॅइंट से निकली। इसके बाद अमृतपाल के काफिले ने रूट बदलकर ग्रामीण एरिया में गाड़ियां दौड़ा ली थी।
ऑपरेशन को लीड कर रहे कप्तान को जब तक पता चला तो अमृतपाल निकल चुका था। लिंक रोड पर बैठी टीम अफरा-तफरी में अमृतपाल के पीछे लग गई, क्योंकि सरकार का ऑपरेशन फेल होते नजर आ रहा था। टोल प्लाजा के सीसीटीवी से क्लियर हुआ कि अमृतपाल का काफिला बड़े आराम से मोगा की तरफ गया, मगर फिर मोगा की एंट्री पाॅइंट पर पुलिस का बड़ा नाका देखकर काफिला लौट आया। टोल प्लाजा से काफिला 140 की स्पीड से निकलता नजर आ रहा है।
पांच मिनट में कहां उतरा, पुलिस के लिए सिरदर्द बना
ग्रामीण एरिया से अमृतपाल का काफिला मेहतपुर रोड पर निकल गया। करीब पांच मिनट बाद अमृतपाल के काफिले के पीछे एक स्कार्पियों गाड़ी पीछे गई। पांच मिनट के बीच में अमृतपाल किस रास्ते में उतर गया, यह सवाल अब पंजाब पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुका है। अमृतपाल की तलाश में मेहतपुर से लेकर मोगा तक जाने वाले रास्ते के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। अब तक 200 से ज्यादा कैमरे चेक किए गए। एक टीम यह भी पता लगा रही है कि शाहकोट सब डिविजन में वे कौन लोग हैं, जो गर्मख्याली हैं।
उनके सोशल अकाउंट भी चेक किए जा रहे हैं। जांच में यह बात सामने आई है कि अमृतपाल सिंह ने काफिले में दो गाड़ियां बदली हैं। दोनों बरामद हो चुकी हैं। एजेसिंयां मानकर चल रही हैं कि अमृतपाल कार में ही निकला था। उधर, आईजी सुखचैन सिंह गिल कहते हैं कि अमृतपाल अभी तक पकड़ में नहीं आया है, मगर टीमें लगातार उसे पकड़ने के लिए प्रयास कर रही हैं।