Punjab media news : दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल (Delhi Police Special Cell) ने 2 कट्टरपंथी युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि ट्रेनिंग के लिए पाकिस्तान जा रहे 2 लोगों को गिरफ्तार किया. इसमें एक दक्षिण भारत के कलियाकुल्ला (तमिलनाडु) के तो दूसरा ठाणे वेस्ट (महाराष्ट्र) का रहने वाला है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक ये दोनों आतंकी ट्रेनिंग के लिए पाकिस्तान जाने वाले थे उसके पहले लाल किले के पास से उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनो के नाम खालिद मुबारक खान व अब्दुल्लाह है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि दोनों को कश्मीर के रास्ते पाकिस्तान जाना था, लेकिन उसके पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया. इनके पास से हथियार बरामद हुए है. ये दोनों अंसार गजबत उल हिन्द से जुड़े हैं. ये दोनों ट्रेन से करीब 12 दिन पहले दिल्ली पहुँचे थे. ये पहले जम्मू जाने वाले थे और वहां उन्हें कोई रिसीव करता और उसके बाद वे पाकिस्तान जाने वाले थे.