अमृतसर (पवन कुमार) अमृतसर से बड़ी खबर शिवसेना टकसाली के राष्ट्रीय प्रधान सुधीर सूरी का आज दोपहर सरेआम गोलियां मारकर हत्या कर दी गई मिली जानकारी के अनुसार सुधीर सूरी गोपाल मंदिर के बाहर कूड़े में से भगवान की मूर्तियां मिलने के विरोध में धरने पर बैठे हुए थे भीड़ में किसी ने सुधीर सूरी पर गोलियां चला दी गोलियों की आवाज सुनते ही लोग इधर-उधर भागने लगे दिनदहाड़े हुए इस हत्या से अमृतसर में दहशत का माहौल बना हुआ है।
पुलिस ने गोली मारने वाले नौजवान को गिरफ्तार कर लिया है।मुजरिम की पहचान संदीप सिंह वासी कोट बाबा दीप सिंह सुल्तानविड रोड अमृतसर के रूप में हुई है।पुलिस ने पुष्टि के दौरान सुधीर सूरी को 30 केलिवर रिवाल्वर के साथ दो बार गोली मारी गई है।