Punjab media news : पंजाब के अमृतसर में मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दोनों गैंगस्टरों को पकड़ने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने दोनों गैंगस्टरों से पूछताछ शुरू कर दी है। इनमें से एक कुख्यात अपराधी है, जिस पर पहले से ही पांच मामले दर्ज हैं। वहीं दूसरे के खिलाफ यह पहला मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस कमिश्नर जसकरण सिंह ने जानकारी दी कि पकड़े गया एक आरोपी गांव मत्तेवाल निवासी अर्शजोत सिंह उर्फ घुग्गी है और दूसरा उसका साथी मुस्तफाबाद निवासी अविनाश है। थाना सदर के अंतर्गत आती विजय नगर चौकी को सूचना मिली थी कि कोई दो संदिग्ध व्यक्ति PB-17C5440 नंबर की वरना कार में 88 फीट रोड पर घूम रहे हैं। जिसके बाद पुलिस एक्शन में आई।
पुलिस को देख भागे आरोपी
एसीपी नॉर्थ वरिंदर खोसा ने जानकारी दी कि जैसे ही पुलिस ने आरोपियों का पीछा शुरू किया, आरोपी भागने लगे। आरोपियों ने अपनी वरना कार 88 फीट रोड पर तंग गलियों की तरफ घुमा दी, लेकिन उनकी कार एक अन्य कार से टकरा कर रुक गई। जिसके बाद आरोपी कार को वहीं छोड़ भागने लगे और पकड़े गए।
पिस्टल और सात जिंदा रौंद बरामद
पुलिस ने जब आरोपियों की तलाशी ली तो उनसे .32 बोर की एक पिस्टल और 7 जिंदा कारतूस बरामद किए। दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है।
गैंगस्टर अर्शजोत के नाम पर कार
कार अर्शजोत सिंह के नाम पर है, जिसे बाबा बकाला साहिब में रजिस्टर करवाया गया है। वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने जब अविनाश का रिकॉर्ड खंगाला तो उस पर यह पहला मामला था। वहीं अर्शजोत का रिकॉर्ड खंगाला तो उस पर कुल पांच मामले दर्ज हैं।
1. गांव मत्तेवाल में 2018 में एनडीपीएस एक्ट और हत्या प्रयास का मामला दर्ज किया गया।
2. आदमपुर में 2019 में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।
3. 2022 में मत्तेवाल में फिर से उसके खिलाफ हत्या प्रयास व आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।
4. 2022 में थाना सी डिवीजन में आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया।
5. थाना इस्लामाबाद में आरोपी के खिलाफ प्रिजनर एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।