Punjab media news : वारिस-पंजाब दे के चीफ व खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को नेपाल ने अपनी सर्विलांस लिस्ट में रख लिया है। पंजाब पुलिस उसे 11वें दिन भी ढूंढ रही है, लेकिन वह पुलिस की पकड़ में नहीं आ रहा है। हाल ही में उसके नेपाल में होने की जानकारी सामने आई थी, जिसके बाद भारत सरकार ने नेपाल सरकार को इस बारे में अलर्ट किया था।
भारत सरकार ने नेपाल सरकार से अपील की थी कि उसे तीसरे मुल्क भागने न दिया जाए और अगर वह नकली पासपोर्ट की मदद से भागने की कोशिश करता है तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाए। इस रिक्वेस्ट के बाद नेपाल के डिपार्टमेंट ऑफ इमिग्रेशन ने अमृतपाल को सर्विलांस पर रख लिया है।
सूचना अधिकारी कमल प्रसाद पांडे ने कहा- हमें (भारतीय) दूतावास से पासपोर्ट की एक प्रति के साथ एक लिखित नोट मिला है। जिसमें संदेह है कि अमृतपाल सिंह ने नेपाल में प्रवेश किया हो सकता है। नेपाल के एयरपोर्ट और होटलों में भी उसकी तस्वीरें भेजकर अलर्ट किया गया है।
हाईकोर्ट में आज रिपोर्ट देगी सरकार
वहीं इस मामले में आज पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। पंजाब की AAP सरकार हाईकोर्ट में जवाब देगी। पिछली सुनवाई में हाईकोर्ट ने 80 हजार पुलिस कर्मचारियों के बावजूद अमृतपाल के फरार होने को इंटेलिजेंस फेल्योर बताया था। यह भी फटकार लगाई थी कि वह देश के लिए खतरा था तो उसे पकड़ा क्यों नहीं गया?।