नई दिल्ली| दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति एलन मस्क और ट्विटर के बीच डील फाइनल हो गई। मस्क ट्विटर को 44 अरब डॉलर (लगभग 3,36,927 करोड़ रुपए) में खरीद रहे हैं। ट्विटर के इंडिपेंडेंट बोर्ड के चेयरमैन ब्रेट टेलर ने डील की जानकारी दी है। मस्क ने ट्वीट कर कहा कि मुझे उम्मीद है कि मेरे सबसे बुरे आलोचक भी ट्विटर पर बने रहेंगे, क्योंकि फ्री स्पीच का यही मतलब है। उनका यह ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मस्क ने कहा कि डेमॉक्रेसी के फंक्शनिंग के लिए फ्री स्पीच की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि ट्विटर के एल्गोरिदम को ओपन सोर्स किया जाएगा, जिससे कि यूजर्स के विश्वास को जीता जा सके। वहीं, ट्विटर के CEO पराग अग्रवाल ने कहा कि ट्विटर का एक उद्देश्य है और उसकी प्रासंगिकता है जो पूरी दुनिया को प्रभावित करती है।