एलन मस्क को 54000 करोड़ का झटका, मुकेश अंबानी भी टॉप 10 अमीरों की लिस्ट से बाहर

Roshan Bilung
Ambani Adani Musk

नई दिल्ली, 19 सितंबर 2023: ब्लूमबर्ग बिलियन इंडेक्स के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, टेस्ला की वजह से एलन मस्क को 54000 करोड़ डॉलर (करीब 54,206 करोड़ रुपए) का नुकसान हुआ है, जबकि मुकेश अंबानी टॉप 10 अमीरों की लिस्ट से बाहर हुए हैं. इसी बार मुकेश अंबानी के साथ भारतीय कारोबारी गौतम अडानी ने भी नुकसान का सामना किया है.

टॉप अमीरों की दौलत में गिरावट

दुनिया के टॉप अमीरों की दौलत में गिरावट दर्ज की गई है, जिसमें टेस्ला के एलन मस्क से लेकर भारत के मुकेश अंबानी और गौतम अडानी भी शामिल हैं। ब्लूमबर्ग बिलिनियर इंडेक्स के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, दुनिया के टॉप 20 अमीरों में से 15 अमीरों की दौलत में गिरावट दर्ज की गई है।

एलन मस्क का नुकसान

टेस्ला के शेयरों में गिरावट की वजह से एलन मस्क की नेटवर्थ में 6.41 अरब डॉलर (करीब 54,206 करोड़ रुपए) की कमी आई है।

मुकेश अंबानी का नुकसान

मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में भी गिरावट दर्ज की गई है, क्योंकि रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में गिरावट हुई है। इस गिरावट के बाद मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 91 अरब डॉलर रह गई है, और वह टॉप 10 अमीरों की लिस्ट से बाहर हो गए हैं.

गौतम अडानी को भी नुकसान

गौतम अडानी की नेटवर्थ में भी 66.8 करोड़ डॉलर की गिरावट दर्ज की गई है, और वह टॉप अमीरों की लिस्ट में 19वें नंबर पर आ गए हैं। गौतम अडानी की नेटवर्थ अब 65.2 अरब डॉलर है।

यह खबर भी पढ़ें:  चुनावों का असर! मार्च में कितना तगड़ा झटका देंगे पेट्रोल-डीजल? 70 दिनों से नहीं बदले दाम,

टॉप 5 में भारतीय शामिल नहीं

ब्लूमबर्ग बिलियन इंडेक्स की लिस्ट के मुताबिक टॉप 5 अमीरों में कोई भारतीय शामिल नहीं है, और टॉप 10 में भी कोई भारतीय नहीं है।

देश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Group को Join करें
HTML tutorial
Girl in a jacket
Share This Article
Follow:
I, Roshan Bilung Digital Marketer, Freelancer & Web Developer. My Passion is sharing the latest information and article with the public.
Leave a comment