नई दिल्ली | लगातार बढ़ती महंगाई के बीच आम आदमी के लिए एक राहत की खबर है।सरकार ने एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में बड़ी कटौती की है। कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 135 रुपये प्रति सिलेंडर तक घटा दी है। अब दिल्ली में 19 किलोग्राम के गैस सिलेंडर की कीमत 2219 रुपये, कोलकाता में 2322 रुपये, मुंबई में 2171.50 रुपये और चेन्नई में 2373 रुपये होगी। हालांकि, कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की दरों में कोई बदलाव नहीं किया है।
सरकार ने यह कटौती 19 किलो वाले कामर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों पर की है, जबकि 14.2 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडरों के दामों में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है।
गौर हो कि अप्रैल, 2021 से अब तक रसोई गैस सिलेंडर के दाम 190 रुपये तक बढ़ चुके हैं। इससे पहले मार्च 2022 में भी रसोई गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपये का इजाफा हुआ था। उससे पहले 6 अक्टूबर को घरेलू गैस की कीमत में 50 रुपए तक का उछाल आया था।