नई दिल्ली| आम आदमी पर महंगाई की एक और मार पड़ी है। गुुरुवार को प्राकृतिक गैस वितरण कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने दिल्ली में सीएनजी की कीमत 2.5 रुपये प्रति किलो बढ़ा दी। सीएनजी के दामों में अप्रैल में हुई दूसरी वृद्धि से यहां कीमत 71.61 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गी है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में दाम 74.17 रुपये प्रति किलो जबकि गुरुग्राम में कीमत 79.94 रुपये प्रति किलोग्राम हो गये हैं।
वहीं, इससे पहे आईजीएल ने बुधवार को दिल्ली में घरेलू पाइप्ड नैचुरल गैस के दाम 4.25 रुपये प्रति मानक घन मीटर बढ़ाने की घोषणा की थी। इस वृद्धि के बाद दिल्ली में पीएनजी की कीमत 45.86 रुपये प्रति एससीएम होगी।’
बता दें कि इस महीने में आईजीएल ने दूसरी बार पीएनजी और सीएनजी के दाम बढ़ाये हैं। उल्लेखनीय है कि आईजीएल ने 01 अप्रैल को सीएनजी के दाम 80 पैसे प्रति किलो और पीएनजी के दाम 5.85 प्रति एससीएस से बढ़ाये थे।