Punjab media news : भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने पिछले हफ्ते 2000 रुपये के नोटों को वापस लेने का फैसला किया था। आरबीआई ने इन नोटों को जमा करने और बदलने के लिए 30 सितंबर तक का समय दिया है। सभी बैंकों और रिजर्व बैंक की शाखाओं में इन्हें मंगलवार से बदला जा रहा है। बैंकों में ₹2,000 के नोटों का आदान-प्रदान पहले दिन काफी हद तक सुचारू रहा है। पहले दिन मंगलवार को बैंकों में ज्यादा भीड़ नहीं रही, लेकिन कुछ निजी बैंकों ने ग्राहकों से पहचान पत्र दिखाने पर जोर दिया।
बैंकों में दिखे कम लोग
कुछ बैंकों ने अपने हेड ऑफिस से दिशा-निर्देश नहीं मिलने का हवाला देते हुए मंगलवार को एक्सचेंज की सुविधा शुरू नहीं की। बैंकों में सुबह से ही करीब नौ से दस लोग दो हजार के नोट जमा कराने पहुंचे थे। हालांकि, कम लोग ही नोट बदलवाने पहुंचे थे। रिपोर्ट के मुताबिक, कोलकाता में भारतीय स्टेट बैंक की शाखा के एक कर्मचारी ने बताया कि हमारी शाखा में केवल चार से पांच लोग ही नोट बदलवाने आए थे।
कोलकाता में नहीं हुए नोट एक्सचेंज
कोलकाता में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की कालिकापुर शाखा में एक सेवानिवृत्त केंद्र सरकार के कर्मचारी, 69 वर्षीय स्वपन कुमार दास ₹ 2,000 के चार नोट जमा करने आए थे। उन्होंने बताया कि अप्रैल के पहले सप्ताह में उन्होंने बैंक से दो हजार के कुल 5 नोट निकाले थे। वहीं, दूसरी ओर स्थानीय निवासी काकोली भद्र बैंक से निराश होकर लौट आई क्योंकि बैंक ने उन्हें एक्सचेंज करने की अनुमति नहीं दी। अधिकारियों ने कहा कि एक्सचेंज की प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है। केवल जमा स्वीकार किया जा रहा है।