Punjab media news : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा उद्योगपति गौतम अडानी का जिक्र कर पीएम मोदी पर निशाना साधने पर भाजपा भडक़ गई। बार-बार राहुल की तरफ से पीएम मोदी का नाम गौतम अडानी से जोडऩे पर भाजपा ने कहा कि बिना तर्क के आरोप नहीं लगाना चाहिए। कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने उन्हें निराधार आरोप नहीं लगाने और अपने दावों का सबूत प्रस्तुत करने के लिए कहा। रिजीजू ने कहा कि आप वरिष्ठ सांसद हैं। बिना तथ्य के बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं। वहीं केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि आप बिना किसी सबूत के पीएम पर आरोप लगा रहे हैं। सदन में हंगामे के बीच भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि इनको (राहुल गांधी) मैं चैलेंज करता हूं, जीएमआर जीवीके को कौन सा एयरपोर्ट चलाने का लाइसेंस था? मैं कांग्रेस को चैलेंज करता हूं। आप पीएम के ऊपर आरोप लगा रहे हैं। आपको ऑथेंटिकेट करना पड़ेगा।
आप ऐसे आरोप नहीं लगा सकते हैं। उधर, भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि नरेंद्र मोदी जैसे ईमानदार नेता के खिलाफ जिस तरह के शर्मनाक आरोप लगाए गए हैं, तो राहुल गांधी के परिवार की सच्चाई बताना भी जरूरी है। मुझे उन्हें याद दिलाने की आवश्यकता है कि वह, उनकी मां और उनके बहनोई जमानत पर हैं। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि नेशनल हेराल्ड और अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले क्या हैं? यह वढेरा-डीएलएफ घोटाले में क्या हुआ। आपको डीएलएफ से कैसे 65 करोड़ का ब्याज मुक्त ऋण मिल गया और जमीन भी मिल गई।