Punjab media news : पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी मुहिम के तहत PSPCL के जूनियर इंजीनियर बख्शीश सिंह को 20 हजार रुपए रिश्वत लेने के आरोप में अरेस्ट किया है। विजिलेंस अधिकारी ने बताया कि आरोपी JE बख्शीश सिंह PSPCL के सब-स्टेशन गुरु हरसहाय, जिला फिरोजपुर में तैनात था। उसे गांव कुट्टी निवासी दलीप सिंह और गुरु हरसहाय जिला फिरोजपुर निवासी पवन कुमार की शिकायत पर अरेस्ट किया है।
सबूत के तौर पर ऑडियो-वीडियो की रिकॉर्डिंग सौंपी
शिकायतकर्ताओं ने विजिलेंस टीम को बताया कि आरोपी JE बख्शीश सिंह ने फिरोजपुर के गांव मोठावाला में दलीप सिंह की आटा चक्की में बिजली का मीटर और ट्रांसफार्मर लगाने के एवज में 4 किश्तों में 20 हजार की रिश्वत ली की थी। शिकायतकर्ता ने आरोपी द्वारा रिश्वत लेते समय फोन पर हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग समेत एक वीडियो क्लिप भी बनाई थी।
शिकायत के साथ बतौर सबूत ऑडियो-वीडियो रिकॉर्डिंग भी विजिलेंस को सौंपी।
फिरोजपुर के विजिलेंस थाने में केस दर्ज
जांच टीम ने शिकायतकर्ता से 20 हजार रुपए रिश्वत लेने के आरोपी अधिकारी बख्शीश सिंह के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो थाना फिरोजपुर में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।