Punjab media news :भगवंत मान के कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने पंजाब में बड़ी घोषणा की है। दरअसल, पंजाब सरकार ने पैट्रोल और डीजल के दाम बढ़ा दिए हैं। अब से पेट्रोल-डीजल पर 90 पैसे प्रति लीटर सेस लगाया गया है। मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि पंजाब को रेवेन्यू जेनेरेशन की जरूरत है, जिसके चलते पेट्रोल और डीजल का रेट बढाया गया है ।
कैबिनेट में कई बड़े फैसले लिए गए
इस बैठक में अमन अरोड़ा ने कई बड़े फैसले लिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि रेत साइटों पर टिप्पर को जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। अरोड़ा ने कहा कि जिस भी व्यक्ति ने अपने लिए रेत लानी है वह अपनी ट्राली और ट्रैक्टर लेजाकर 5.50 रुपए प्रति क्यूबिक फुट के हिसाब से रेत भर सकेगा।