Punjab media news : जालंधर DC ऑफिस में यदि आप आज किसी काम से जा रहे हैं तो आपके काम नहीं होंगे। दरअसल, सारा स्टाफ आज हड़ताल पर है। PCS अधिकारियों पर विजिलेंस की कार्रवाई के विरोध में स्टाफ ने 13 जनवरी तक छुट्टी ले ली है। 14 जनवरी को मकर संक्राति की छुट्टी और 15 को रविवार की छुट्टी होने के कारण अब सोमवार को जाकर ही पता चल पाएगा कि आगे स्टाफ काम करेगा या फिर छुट्टी आगे बढ़ाएगा।
DC ऑफिस कर्मचारी यूनियन का कहना है कि लुधियाना में RTA नरिंदर सिंह धालीवाल और तहसील जीरकपुर में तैनात रजिस्ट्री क्लर्क के खिलाफ झूठे मामले दर्ज किए गए हैं। विजेलेंस सरेआम धक्केशायी कर रही है। यूनियन के प्रदेश प्रधान तेजिंदर सिंह नंगल और महासचिव नरिंदर सिंह चीमा ने कहा कि वह पीसीएस अधिकारी एसोसिएशन का पूरा समर्थन करते हैं। एसोसिएशन के समर्थन में ही सामूहिक छुट्टी का ऐलान किया है। सरकार तुरंत झूठे मुकदमे वापस ले।
ऑउटसोर्स कर्मचारियों को निकाले जाने का विरोध
DC ऑफिस कर्मचारी एसोसिएशन ने बरनाला में आउटसोर्स पर काम करने वाले कर्मचारियों को निकाल दिए जाने का भी विरोध किया है। DC दफ्तर कर्मचारी यूनियन के सूबा प्रधान तेजिंदरपाल सिंह और महासचिव नरिंदर ने कहा कि सरकार अपने वादे से मुकर रही है। सत्ता में आने से पहले आम आदमी पार्टी ने वादा किया था कि आउटसोर्स पर काम कर रहे कर्मचारियों के लिए भी सरकार पॉलिसी बनाकर विभाग में लेगी, लेकिन अब निकाल रही है।