Punjab media news : यदि आपको जालंधर डीसी ऑफिस में कोई काम है तो सुबह ही काम करवाने के लिए चले जाएं। दोपहर के बाद डीसी ऑफिस में कोई काम नहीं होगा। डिप्टी कमिश्नर ऑफिस का स्टाफ दोपहर के बाद सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने के लिए हड़ताल पर चला जाएगा। डीसी ऑफिस कर्मचारी यूनियन ने फैसला लिया है कि दफ्तरों पहले हाफ में ही काम होगा। उसके बाद दूसरे हाफ में सभी कर्मचारी हड़ताल करेंगे।
मांगे न मानने पर फूटा गुस्सा
कर्मचारियों की यूनियन का कहना है कि सरकार की करनी और कथनी में भारी अंतर है। सूबे के मुख्यमंत्री भगवंत खुद चुनाव से पहले कहते रहे कि हमारे सरकार आने पर पंजाब में धरने दिखाई नहीं देंगे। कर्मचारियों की सारी मांगे मान ली जाएंगी, लेकिन वर्तमान में हालात यह है कि कोई विभाग ऐसा नहीं है जिसके कर्मचारी खुश हों और धरना न दे रहे हों।
कर्मचारी नेता नरेश कौल का कहना है कि उन्होंने 17 जनवरी तक सरकार को मांगों पर विचार का समय दे रखा था। लेकिन सरकार ने उनकी मांगों पर कोई विचार नहीं किया और न ही कोई रिस्पॉन्स दिया। जिसके विरोध में कर्मचारियों को हाफ डे हड़ताल का फैसला लेना पड़ा है।
कल भी हाफ डे वर्किंग रहेगी
डीसी ऑफिस कर्मचारी यूनियन ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए फैसला लिया है कि 31 जनवरी को भी उनकी वर्किंग हाफ डे ही रहेगी। कर्मचारी नेताओं का कहना है कि वह जानते हैं कि उनकी हड़ताल की वजह से डीसी ऑफिस में काम करवाने के लिए आने वाले लोगों को परेशानी होगी, लेकिन उनकी भी मजबूरी है। सरकार उनकी तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही है। उनके पास भी सरकार की आंखें खोलने के लिए हड़ताल के सिवाय कोई रास्ता नहीं है।