Punjab media news : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का छह दिन में तीसरा जालंधर दौरा है। मुख्यमंत्री आज प्रोग्रेसिव पंजाब इन्वेस्टमेंट समिट के जालंधर सत्र में उद्योगपतियों से रुबरू होंगे। सीआईआई जो कि इस कार्यक्रम का को-पार्टनर है ने कार्यक्रम सिटी इंस्टीट्यूट के प्रतापुरा स्थित सरदारनी मनजीत कौर सभागार में रखा है।
कार्यक्रम के दौरान नई बनाई गई उद्योग नीति जो कि हाल ही में कैबिनेट में पास की गई पर है उद्योगपतियों से बातचीत होगी। इसके अलावा कार्यक्रम में पंजाब में औद्योगीकरण को बढ़ावा देने पर चर्चा होगी। उद्योगपतियों से इन्वेस्टमेंट को लेकर पंजाब सरकार नया क्या करने जा रहा है और नई पॉलिसी के तहत क्या-क्या सुविधाएं देने जा रहा हैं इस पर भी मुख्यमंत्री भगवंत मान उन्हें अवगत करवाएंगे।