Punjab media news : राज्य में इलेक्ट्रिक वाहन चलाने वालों के लिए खुशी की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार अब हाईवे पर पेट्रोल पंपों पर इलेक्ट्रिकल चार्जिंग शुरू किए जा रहे हैं। अब लोगों को अपने हाईवे पर सफर के दौरान अपनी कारों की बैटरी चार्जिंग के लिए परेशानी नहीं होना पड़ेगा। बताया जा रहा है कि भारत पेट्रोलियम दिल्ली-जम्मू हाईवे पर शंभू बार्डर से लेकर जालंधर तक 5 जगहों पर चार्जिंग यूनिट शुरू कर दिए हैं।
यह भी जानकारी मिली है कि शंभू बार्डर, दोराहा, फिल्लौर, जालंधर व फगवाड़ा में चार्जिंग यूनिट चल पड़े हैं। यह चार्जिंग सिर्फ कारों के लिए शुरू की गई बाकी व्हीकलों के लिए जल्द ही शुरू की जाएगी। इसके साथ ही कारों में 25 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से चार्जिंग की जाएगी। शुरूआत में कम्पनी ग्राहकों को 10 प्रतिशत का डिस्काऊंट दे रही है।
पेट्रोल पंपो पर गाड़ी चार्ज करने के लिए अपने मोबाइल में बीपीसीएल की एप भी डाऊनलोड करनी होगी। इसके जरिए ही गाड़ियां चार्ज की जाएंगी। पहले इस एप में पैसे रखने होंगे उसके बाद क्रेडिट कार्ड से भुगतान करना होगा।