Punjab media news : यदि आधार कार्ड में आपका नाम गलत है, उसे ठीक करवाना चाहते हैं या फिर आधार पर अपनी फोटो के साथ-साथ दर्ज पता दुरुस्त करवाना चाहते हैं तो जालंधर के लोगों के लिए यह खबर काम की है। UIDAI ने नाम -पता, पहचान अपडेशन से लिए फीस में 3 महीने की दी छूट दी है। यानी 14 जून तक मात्र 50 रुपए में आप अपना आधार कार्ड अपडेट करवा सकते हैं।
इनके लिए अपडेट कराना जरूरी
जिन लोगों ने अपना आधार कार्ड बनवाए हुए 8 से 10 साल हो गए हैं, उनके लिए जरूरी है कि वह अपना आधार कार्ड अपडेट करवाएं। आधार कार्ड की शर्तों के अनुसार भी 8 से 10 साल की अवधि के भीतर व्यक्ति को अपने आधार कार्ड में नई फोटो के साथ अपडेशन करवानी चाहिए। साथ ही जिन्होंने भी कर अपना मोबाइल नंबर और मेल आधार से अटैच नहीं की है वह भी करवा सकते हैं।
वैरिफिकेशन के लिए फीस
आधार कार्ड को अपडेट करवाने की सुविधा सभी सरकारी और निजी सेंटरों में उपलब्ध रहेगी। सभी स्थानों पर UIDAI ने नाम-पता, पहचान अपडेशन के लिए 50 रुपए फीस निर्धारित कर रखी है। अपडेशन की वैरिफिकेशन के लिए क्या-क्या दस्तावेज जरूरी हैं इसकी जानकारी माई आधार पोर्टल (myaadhaar.uidai.gov.in) या एम आधार एप पर की जा सकती है।