लंदन (ब्यूरो)- ‘दुनिया का सबसे बड़ा खरगोश’ (world’s biggest rabbit), जिसका नाम डेरियस (Darius) है, इंग्लैंड (England) के वोस्टरशायर (Worcestershire) में अपने घर से चोरी हो गया है। ये वही खरगोश है, जिसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में ‘दुनिया के सबसे बड़े खरगोश’ का खिताब मिल चुका है। खरगोश के गायब होने की शिकायत मिलने पर पुलिस उसकी तलाश कर रही है। खरगोश की मालकिन ने अपने प्यारे खरगोश को सुरक्षित वापस लाने वाले को 1 लाख रुपए इनाम देने का ऐलान किया है।
उसे कौन और किसलिए ले गया है, यह साफ नहीं हो पाया है। उसकी मालकिन पूर्व मॉडल हैं। अब डैरियस के चोरी हो जाने से वह बेहद दुखी हैं। एनेट कई साल से खरगोश की ब्रीडिंग भी करती आ रही हैं। उनके पास कई रिकॉर्डधारी खरगोश हैं। उन्होंने डैरियस के चोरी होने की जानकारी ट्विटर पर दी। उन्होंने यह भी लिखा कि डैरियस काफी बुजुर्ग है। अब वह ब्रीडिंग नहीं कर सकता, इसलिए कृपया जो भी उसे ले गया है वह उसे वापस कर जाए।
डैरियस लोगों के बीच भी काफी लोकप्रिय है। वह टीवी शो और अन्य आयोजनों में देखा जाता था, लेकिन अब एनेट ने उसके शांत और बेहतर जीवन के लिए शो और आयोजनों में भेजना बंद कर दिया था।