तंजानिया (ब्यूरो)- तंजानिया में एक महिला सांसद को संसद से सिर्फ इसलिए बाहर निकाल दिया गया क्योंकि उनकी पैंट ‘टाइट फिटिंग’ की थी। तंजानिया की इस महिला सांसद कॉनडेस्टर शिजवेल (Condester Sichwale) को संसद के स्पीकर ने बाहर निकाला। स्पीकर जॉब डुगाई ने महिला सांसद से कहा, ‘जाइए पहले ढंग के कपड़े पहनिए और फिर संसद में आइए।’ हुसैन अमर का तर्क था कि संसद में समाज की सोच और उसकी झलक दिखती है। उन्होंने संसद के नियमों को हवाला देते हुए ये भी बताया कि क्यों महिलाओं को संसद में टाइट जीन्स पहनकर नहीं आना चाहिए।
कॉनडेस्टर के कपड़ों को अजीबोगरीब बताकर उन्हें संसद से बाहर निकाले जाने को लेकर दूसरी महिला सांसदों में नाराजगी है। महिला सांसदों ने कॉनडेस्टर को इस तरह संसद से बाहर निकाले जाने पर कहा कि इसके लिए माफी मांगी जानी चाहिए।
अमार ने कहा कि संसद तंजानिया के समाज का दर्पण है और हमारी कुछ बहनें अजीब तरीके का कपड़ा रही हैं। वे समाज को क्या दिखाना चाहती हैं? इसके बाद स्पीकर ने कोंडेस्टेर को चले जाने के लिए कहा। इस बीच महिला सांसदों का एक दल पूरी घटना पर भड़क उठा है और उसने इसे अन्याय करार दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि कोंडेस्टेर के ड्रेस में कुछ भी गलत नहीं था। सोशल मीडिया पर भी संसद की इस घटना की कड़ी आलोचना हो रही है।