मुरादाबाद (यूपी): यहां एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। इस मामले को देख सब हैरान है। पुलिस टीम द्वारा एक व्यक्ति के शव को चिता से हटा दिया गया। दरअसल मृतक की पत्नी के यह आरोप लगाने के बाद कि उसके पति की हत्या पति के भाइयों ने संपत्ति विवाद में की है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
मृतक की पहचान बिलारी निवासी मुनेश के रूप में हुई। इस बीच, मुनेश की पत्नी पूनम ने मुनेश के भाइयों सौरभ और सुशील पर संपत्ति विवाद में उसके पति की हत्या करने का आरोप लगाया।पत्रकारों से बात करते हुए, उन्होंने आरोप लगाया कि संपत्ति को लेकर उसके पति पर उनके परिवार के सदस्यों द्वारा बार-बार हमला किया गया था।
स्वजनों ने समझाकर पत्नी को शांत कराने का प्रयास किया और शव लेकर श्मशान घाट की ओर चल दिए। तभी किसी ने बिलारी थाना पुलिस को इसकी सूचना दे दी। पुलिस ने घर पहुंचकर पत्नी से पूछताछ की तो उसने भाइयों पर आरोप लगाए। इसके बाद पुलिस ने श्मशान घाट पहुंचकर शव का अंतिम संस्कार नहीं होने दिया। घाट पर पुलिस के पहुंचने और शव उठाने को लेकर वाद-विवाद भी हुआ। लेकिन पुलिस के समझाने पर लोग मान गए और पोस्टमार्टम के लिए तैयार हो गए। बिलारी थानाध्यक्ष मदन मोहन चतुर्वेदी ने बताया कि ससुराल पक्ष के लोगों ने आरोप लगाया कि युवक की हत्या की गई है। भाइयों ने पैसे और जमीन की लालच में युवक को मारकर फांसी पर लटका दिया है। पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।