(Pmn)सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर यकीन न कर पाएं लेकिन ये सच है. वीडियो एक जंगल का है जहां एक महिला करीब आधा दर्जन शेरों की पूंछ पकड़कर घूमती नजर आ रही है.
शेरों की पूंछ पकड़ के जंगल में टहल रही महिला
छह शेरों के साथ जंगल में घूमते हुए एक महिला के एक वीडियो ने इंटरनेट यूजरों को हैरान कर रहा है. वीडियो में एक महिला 6 शेरों की पूंछ पकड़कर उनके साथ जंगल में घूमते हुए दिख रही है. इस वीडियो में महिला और शेरों को अलग-अलग एंगल से फिल्माया गया है. इस वीडियो को देखकर ऐसा लगता है जैसे महिला शेरों की झुंड में नहीं बल्कि पालतू कुत्तों के साथ घूम रही हो लेकिन वाकई ये शेर ही हैं. सोशल मीडिया पर महिला के निडरता की तारीफ की जा रही है.
इस वीडियों में सबसे दिलचस्प बात ये दिख रही है कि शेरों न तो महिला पर हमला कर रही है और न ही वीडियो शूट करने वाले पर. महिला शेरों के पीछे बेहद ही खुशमिजाज अंदाज में घूम रही है. इस दौरान महिला काफी सहज दिख रही है क्योंकि महिला चलते हुए अपने कपड़े भी संभालती दिख रही है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है. “एक ऐसा काम करो जिससे जिसे सब जाने और जो आपके जिंदगी को डराता है, क्या आप ऐसा करेंगे”. (“Do One Thing Every Now & Then That Scares The Life Out Of You. Would You Try This?”).
वीडियो @safarigallery नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने पोस्ट किया है. जिसे 1 लाख 39 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 6 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. महिला को अपने जान खतरे में डालता देख सोशल मीडिया यूजर काफी हैरान हैं. एक इंस्टाग्राम यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि ‘वीडियोग्राफर पर फक्र है. एक अन्य ने लिखा, “ऐसी चीजें करना जो आपके जीवन को डराती हैं. की मामलों में इससे मौत भी हो सकता है.