नई दिल्ली (PMN): दिल्ली (Delhi) के रोहिणी इलाके की 20 माह की बच्ची धनिष्ठा (Dhanishtha) बेशक दुनिया छोड़ चुकी है लेकिन मरने से पहले वह 5 लोगों को जिदगी दे गई। वह सबसे कम उम्र की कैडेवर डोनर (Cadaver donor) बन गई है।
बता दें कि 8 जनवरी शाम को धनिष्ठा अपने घर की पहली मंजिल पर खेलते हुए नीचे गिर गई। उसे तुरंत उसे सर गंगा राम अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों के अथक प्रयास के बावजूद बच्ची को बचाया नहीं जा सका।
इसके बाद 11 जनवरी को डॉक्टरों ने बच्ची को ब्रेन डेड घोषित कर दिया। इस स्थिति में मस्तिष्क के अलावा उसके सारे अंग अच्छे से काम कर रहे थे। बच्ची धनिष्ठा के माता-पिता, आशीष कुमार एवं श्रीमती बबिता ने अस्पताल अधिकारियों से अपनी बच्ची के अंग दान की इच्छा जाहिर की।
गुड़िया ने मरणोपरांत पांच मरीजों को अपने अंग देकर नया जीवन (Gives life to five patients) दिया है। इस छोटी बच्ची का हृदय, लिवर, दोनों किडनी एवं दोनों कॉर्निया सर गंगाराम अस्पताल ने निकाल कर पांच रोगियों में प्रत्यारोपित किए है।