अपना पंजाब वेब न्यूज़: अमेरिका में काम से लौटी महिला द्वारा घर का दरवाज़ा खोलते ही उसके सिर पर सांप गिर गया। महिला ने बताया कि फिर सांप रसोई में घुस गया जिसे उसने झाड़ू से निकालने की कोशिश की। बकौल महिला, “मैं उसे बाहर करने की कोशिश कर रही थी…तब वह झाड़ू की ओर लपक रहा था…कई बार हमने एक-दूसरे को घूरा भी।”