डूंगरपुर (ब्यूरो)-राजस्थान के डूंगरपुर में महिला कांस्टेबल का हल्दी समारोह पुलिस स्टेशन में ही किया गया। उक्त महिला कांस्टेबल आशा डूंगरपुर पुलिस स्टेशन में अपनी ड्यूटी कर रही है और कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से उसे छुट्टी नहीं मिल पाई। यही वजह रही है कि महिला कांस्टेबल ने पुलिस थाने में ही अपना हल्दी समारोह संपन्न किया। बता दें कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप में डॉक्टर, पुलिसकर्मी और फ्रंटलाइन वर्कर्स सबसे ज्यादा अहम भूमिका निभा रहे हैं। शादी वाले घर में हल्दी की रस्म के साथ ही उत्सवी माहौल हो जाता है। यहां चारपाई पर दुल्हा-दुल्हन को बैठाकर उछाला जाता है। गीत गाए जाते हैं। सामने आए वीडियो में महिला कांस्टेबल को कुर्सी पर बैठाकर हल्दी रस्म के बाद उछाला गया। थाने में चारपाई नहीं होने के कारण कुर्सी पर ही परंपरा निभाई गई। इस परंपरा को ग्रामीण क्षेत्र में मुडिया और मुरजु कहा जाता है।
थाने के इंचार्ज दिलीप दान ने बताया कि आशा शहर से 20 किमी दूर हिराता गांव की रहने वाली हैं। कोटाणा माथुगामड़ा में उनकी शादी होने वाली है। कोरोना की वजह से राज्य सरकार ने अभी जन अनुशासन पखवाड़े का ऐलान किया है। आशा इस दौरान लगातार ड्यूटी कर रही हैं। हमें पता चला कि उनकी हल्दी की रस्म का मुहूर्त है। लॉकडाउन में ड्यूटी के कारण छुट्टी न मिलने से वह घर नहीं जा पा रही थीं। इसलिए सभी पुलिसकर्मियों ने तय किया कि आशा की हल्दी की रस्म थाने में ही की जाएगी। यह इसलिए जरूरी थी, क्योंकि मुहूर्त के बाद हल्दी रस्म नहीं होती।