बिना सेक्‍स प्रेग्नेंट हो गई लड़की, डॉक्‍टर्स भी हैरान

Pawan Kumar

हैंपशायर (ब्यूरो): यहां 22 साल की युवती बिना सेक्स किए प्रेग्नेंट हो गई। जी हां सुनने में थोड़ा अजीब लग रहा है लेकिन मामला है हैरानीजनक। लड़की का नाम निकोल है और वह हैंपशायर की रहने वाली है।
निकोल के मुताबिक दफ्तर में जब उसे अचानक सीने में जलन और चक्‍कर जैसा महसूस हुआ तो उसने अपनी दोस्त से इस बारे में बात की। चूंकि उसकी दोस्‍त को निकोल और उसके बॉयफ्रेंड के बारे में पता था तो उसने उसे प्रेगनेंसी टेस्‍ट की सलाह दी। यह सुनते ही निकोल हंस पड़ी थी और कहा कि ऐसा नहीं हो सकता, क्‍योंकि बॉयफ्रेंड के साथ उसके शारीरिक संबंध अब तक नहीं बने हैं। दोस्‍त के जोर देने पर उसने लंच के बाद ऑफ‍िस में ही टेस्‍ट किया। जांच में उसके गर्भवती होने की पुष्टि हुई। यह जानकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। निकोल को डर इस बात का भी था कि उसका बॉयफ्रेंड किसी और के साथ उसके संबंधों को लेकर आशंकित हो सकता है। हालांकि ऐसा कुछ नहीं हुआ और उस वक्‍त बॉयफ्रेंड ने उसका पूरा साथ दिया। बाद में वे डॉक्‍टर से मिले जब उसे वेजिनीस्मस नाम की बीमारी होने का पता चला।

इस मेडिकल कंडीशन में वजाइना की मांसपेशियां इतनी सिकुड़नें लग जाती हैं कि शारीरिक संबंध बनाना मुश्किल हो जाता है। डॉक्‍टर्स ने उसे बताया कि इस मेडिकल कंडीशन से पीड़‍ित महिलाओं में सेक्‍स न होने के बावजूद अगर स्‍पर्म या फ्लूड वजाइना में चला जाता है तो महिला गर्भवती हो सकती है। निकोल का मामला ऐसा ही था।
निकोल के अनुसार, इसे लेकर वह डॉक्‍टर से भी मिली थी, लेकिन तब जांच के बाद डॉक्‍टर ने कहा था कि सब ठीक है। इसलिए जब उसे पता चला कि वह प्रेगनेंट है तो वह परेशान हो गई। ‘डेली मेल’ की रिपोर्ट के मुताबिक, निकोल को अपने गर्भवती होने का पता उस वक्‍त चला जब वह दफ्तर में थी।

यह खबर भी पढ़ें:  धोनी ने लॉन्च किया 'ड्रोनी':गरुड़ एयरोस्पेस का यह कैमरा ड्रोन दिसंबर तक इंडियन मार्केट में उतरेगा, कंपनी के ब्रांड एंबेसडर और इन्वेस्टर हैं MSD

 

इंडोनेशिया में भी आया था इस प्रकार का मामला सामने
इस प्रकार का एक मामला इंडोनेशियाई महिला का भी सामने आया था। महिला के मुताबिक, दोपहर के वक्त वह प्रार्थना के बाद अपने लिविंग रूम में आराम कर रही थी कि,अचानक उसे हवा के अपने शरीर में प्रवेश होने का अहसास हुआ। इसके करीब 15 मिनट बाग उसके पेट में अचानक दर्द उठा और कुछ ही सेकंड में पेट बड़ा हो गया। जिससे महिला डर गई और फौरन अस्पताल पहुंची। महिला जैसे ही इस घटना के बाद डॉक्टर के पास पहुंची वहां उसकी डिलीवरी हो गई और उसने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया। अब महिला की कहानी चारों तरफ चर्चा का विषय बनी हुई है। इस बारे में पूरी जानकारी लेने के लिए स्थानीय सामुदायिक क्लिनिक के प्रमुख महिला के पास पहुंचे।

 

देश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Group को Join करें
HTML tutorial
Girl in a jacket
Share This Article
Follow:
मैं पवन कुमार पंजाब मीडिया न्यूज़, चीफ एडिटर, (PunjabMediaNews.com) का संपादक हूं। यदि आपके पास कोई खबर है तो कृपया सबूत और फोटो के साथ हमसे संपर्क करें। मैं हमारी पंजाब समाचार वेबसाइट पर प्रकाशित करूंगा। धन्यवाद हमसे संपर्क करें: +91 79739 59927
Leave a comment