नई दिल्ली (PMN): Delhi की गीता कॉलोनी इलाके में कुछ लोगों ने मिलकर 13 साल के बच्चे का जबरन लिंग परिवर्तन (Sex Change) करवाया। इसके बाद लंबे समय तक उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करते रहे। इस मामले में Delhi Police ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
बच्चे की मुलाकात आरोपियों से से लगभग तीन साल पहले लक्ष्मी नगर में एक डांस इवेंट में हुई थी। वहां आरोपियों ने शुभम ( नाम बदला गया ) से दोस्ती की और उसे डांस सिखाने के बहाने मंडावली ले गए। शुभम ने कुछ समय डांस के प्रोग्राम में हिस्सा लिया और आरोपियों ने उसे कुछ पैसे भी दिए। कुछ समय बाद शुभम को बोला गया कि अब उसे यही रहकर काम करना होगा। शुभम को वहां नशीली पदार्थ दिए जाने लगे और कुछ ही दिनों में उसका जबरन लिंग परिवर्तन (Sex Change) का ऑपरेशन करवा दिया गया। शुभम ने बताया कि उसे ऑपरेशन के बाद हार्मोन भी दिए जाने लगे जिससे वो पूरी तरह से लड़की दिखने लगे। शुभम के साथ आरोपी और उसके दोस्त सामूहिक बलात्कार (Gangrape) करने लगे। बाहरी लोगों को भी ग्राहक की तरह भेजा गया, जिन्होंने भी दुष्कर्म किया। शुभम को डराया धमकाया जाता रहा कि यदि वो किसी को बताएगा तो उसे और उसके परिवार वालों को जान से मार दिया जाएगा।