पुणे (पीएमएन)- यहां के एक रेस्टोरेंट (Pune Restaurant) खास प्रतियोगिता की शुरुआत की गई । इसके विजेता को इनाम में रॉयल इनफील्ड बुलेट (Royal Enfield bullet) दी जाएगी।
शिवराज होटल के मालिक अतुल वाइकर के अनुसार होटल में एक बड़ी नॉन वेज बुलेट थाली तैयार की जाती है। इसमें सभी व्यंजनों का कुल वजन 4 किलो होता है। ईनाम जीतने के इच्छुक व्यक्ति को यह थाली 1 घंटे में खत्म करनी होती है, जो इस थाली के सभी व्यंजन 1 घंटे में खाकर खत्म कर लेगा, उसे 1.65 लाख रुपये की नई रॉयल इनफील्ड बुलेट ईनाम में दी जाएगी।
होटल ने उसके बरामदे में 5 नई रॉयल इनफील्ड भी खड़ी कर दी हैं। साथ ही मेन्यू कार्ड और पोस्टर में भी इसके बारे में बताया गया है। इस बुलेट थाली में लोगों को सभी नॉनवेज व्यंजन मिलेंगे. इसमें कुल 12 व्यंजन होंगे, जिनका वजन 4 किलो होगा। इसको 55 लोग मिलकर तैयार करते हैं। इसमें फ्राई सुराई, फ्राई फिश, चिकन तंदूरी, ड्राई मटन, सूखा मटन, चिकन मसाला और प्रॉन बिरयानी शामिल हैं।