सियोल (PMN) : जानलेवा कोरोना वायरस से किसी पालतू जानवर के दक्षिण कोरिया में संक्रमित होने का पहला मामला सामने आया है। यहां एक बिल्ली में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हई है।
दक्षिणी प्रांत ग्योंगसांग के जिंजू शहर में स्वास्थ्य विभाग को इस तरह का मामला मिला। यहां पर एक मां-बेटी ने एक बिल्ली और उसके दो बच्चे पाल रखे हैं। इनमें से एक बच्चे में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। मां-बेटी दोनों ही कोरोना संक्रमित हैं। माना जा रहा है इन दोनों में से किसी एक से ही बिल्ली के बच्चे में संक्रमण आया ।
दक्षिण कोरिया के प्रधानमंत्री ने स्वास्थ्य अधिकारियों से इस बात की गंभीरता से जांच करने के लिए कहा है कि इंसानों और पालतू जानवरों के बीच संक्रमण फैलने की कितनी संभावना है। जांच के परिणामों से ऐसे लोगों को अवगत कराने के लिए कहा है, जिनके पास पालतू जानवर हैं। पालतू जानवरों के कोरोना संक्रमित होने के मामले जापान, हांगकांग और ब्राजील में सामने आते रहे हैं।
बता दें कि कुछ दिन पहले ही चीन में आइसक्रीम में कोरोना वायरस पाया गया था। आइसक्रीम में कोरोना पाए जाने के बाद फूड कंपनी को बंद कर दिया गया था। आइसक्रीम में कोरोना वायरस पाए जाने के बाद उस बैच के सभी डिब्बों को वापस मंगाया गया था। बीजिंग के निकट स्थित तियानजिन शहर की सरकार ने एक बयान जारी करके बताया था कि शहर में स्थित एक फूड कंपनी को सील कर दिया गया और उसके कर्मियों की कोरोना वायरस संक्रमण संबंधी जांच की जांच की गई।