ताइपे (ब्यूरो): ताइवान में एक महिला ने अपने बॉयफ्रेंड के प्राइवेट पार्ट के कुछ हिस्से को काट कर कमोड में बहा दिया क्योंकि उसे शक था कि वो उसके साथ चीटिंग कर रहा है। हुवांग नाम का ये शख्स 52 साल का है और उसके तीन बच्चे भी हैं। हुवांग जब सो रहा था तब उसकी गर्लफ्रेंड ने उसके साथ इस खतरनाक घटना को अंजाम दिया। रिपोर्ट्स के अनुसार, हुवांग और उनकी गर्लफ्रेंड फुंग इससे पहले अपने-अपने पार्टनर के साथ तलाक ले चुके थे। 40 साल की ये महिला हुवांग के साथ पिछले 10 महीनों से साथ रह रही हैं और उसने अपनी पिछली शादी से ताइवान की सिटिजनशिप भी ले रखी है।
इस कपल के पड़ोसियों का कहना था कि उनकी अक्सर बहस को लेकर आवाजें आती रहती थीं। हुवांग एक ताओ श्राइन चलाता है और उसकी कुछ महिला दोस्त भी हैं। 52 साल का हुवांग ताइवान में रहता है। वो चिकन नूडल्स खाकर और वाइन पीकर सोने चला गया था। हालांकि, जब वो उठा तो उसे बहुत तेज दर्द हो रहा था और उसके प्राइवेट पार्ट का कुछ हिस्सा गायब था। स्थानीय मीडिया के साथ बातचीत में एक चश्मदीद ने कहा कि ये व्यक्ति भयानक हादसे के बाद भी चल पाने में सक्षम था।