आजमगढ़ (पीएमएन)- यहां एक प्रधान ने बीएलओ के साथ मिलकर गांव के 409 लोगों को मृतक घोषित करा उनका नाम मतदाता सूची से गायब कर दिया है। जब यह बात ग्रामीणों को पता चली तो वे साहब में जिंदा हूं का पोस्टर लेकर सड़क पर उतर गए। मामला प्रशासन के संज्ञान में आया तो जिलाधिकारी के निर्देश पर गांव की खुली बैठक बुलाकर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है। एसडीएम सहित तमाम आलाधिकारी मौके पर डंटे हुए हैं।
मामला आजमगढ़ जिले के फूलपुर तहसील क्षेत्र के पवई ब्लाक के पूरारामजी गांव का हैं। यहां मतदाता सूची पुनिरीक्षण कार्यक्रम के दौरान 409 लोगों को मृतक दिखाकर उनका नाम मतदाता सूची से हटवा दिया गया। जबकि कुछ लोगों को नाबालिग, अविवाहित लड़कियों को विवाहित बताकर उनका भी नाम सूची से गायब करा दिया गया है। चार दिन जनवरी को जब इसकी जानकारी ग्रामीणों को हुई तो उनके होश उड़ गए।
ग्रामीण अगले ही दिन 19 जनवरी को एसडीएम दफ्तर पहुंच गए। मामला उच्चधिकारियों तक पहुंचा तो डीएम ने गंभीरता दिखाई और गांव में खुली बैठक बुलाकर मामले की जांच का निर्देश दिया।