नई दिल्ली (PMN): अंडरवर्ल्ड सरगना छोटा राजन (Chhota Rajan ) और मारे जा चुके गैंगस्टर मुन्ना बजरंगी ( Munna Bajrangi ) के डाक टिकट छपने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हालांकि इस बारे डाक विभाग का स्पष्टीकरण भी सामने आया है। भारतीय डाक विभाग ने मंगलवार को कहा कि ग्राहकों द्वारा नियमों के उल्लंघन की वजह से इस तरह की घटना हुई।
विभाग ने कुछ साल पहले ‘माई स्टैंप’ योजना शुरू की थी। इस योजना के तहत राजन और बजरंगी के 12-12 डाक टिकट छप गए हैं। योजना के तहत गाहक अपनी खुद की या परिवार के किसी सदस्य अथवा दोस्त-रिश्तेदार की तस्वीरों वाले डाक टिकट उनके जन्मदिन, सेवानिवृत्ति आदि अवसरों पर छपवा सकते हैं। डाक विभाग ने कहा कि ग्राहकों को इस घोषणा पर हस्ताक्षर करने होते है कि उनके द्वारा दिया गया फोटोग्राफ कानून का उल्लंघन नहीं करता है और न ही समाज के मूल्यों चोट पहुंचाने या किसी तीसरे पक्ष, देश या भारतीय डाक के हित के खिलाफ है।