बीजिंग (PMN)- चीन (China) की 35 साल की गुई यूना ने वो कर दिखाया जो एक आम आदमी नहीं कर सकता। एक पैर से दिव्यांग यह महिला बॉडी बिल्डिंग (Body Building) करती हैं। उन्होंने 2004 में एथेंस में हुए पैरा ओलंपिक्स में भी हिस्सा लिया था। इसमें उन्होंने पुरस्कार भी जीता था।
गुई यूना ने पिछले साल अक्टूबर में हुए आईडब्ल्यूएफ बीजिंग 2020 में भी हिस्सा लिया। इसमें उन्होंने हाई हील के जूते पहले थे, साथ ही बॉडी बिल्डिंग भी की थी। इस प्रतियोगिता के दौरान उन्हें चीन समेत दुनियाभर के लोगों ने पसंद किया। प्रतियोगिता के दौरान वह स्टेज पर हाई हील की जूती, बिकिनी और अपनी बैसाखी के साथ दिखाई दीं। उन्होंने इस दौरान कई लोगों को प्रेरणा दी। गुई लगातार जिम में कसरत भी करती हैं. टिकटॉक पर उनके 2 लाख से अधिक फॉलोवर हैं, वह चीन के नैनिंग में रहती हैं। उन्हें उनकी मां ने पाला है, बचपन में ही उनके पिता की मौत हो गई थी।